अटकलों पर लगा विराम: जौनपुर से रीता पटेल को अपना दल (एस) ने बनाया जिपं अध्यक्ष उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर, 25 जून (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार के नाम पर कई दिनों से चल रहीं अटकलों पर उस समय विराम लग गया जब भाजपा गठबंधन से अपना दल (एस) ने शुक्रवार को रीता पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया।  डाक बंगले में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की विधायक डॉ. लीना तिवारी ने रीता पटेल के नाम की घोषणा की है। रीता पटेल वार्ड नंबर 59 से जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके पति राकेश पटेल अपना दल के जिला महासचिव हैं। रीता पटेल अपने पति के साथ सात साल से अपना दल (एस) में सक्रिय रही हैं। इनके पास उसरव पुरवा में मस्त्य पालन के लिए हैचरी है, जो जिले की सबसे बड़ी हैचरी बताई जाती है।
बता दें कि कि जिला पंचायत चुनाव तीन जुलाई को होना है। भाजपा ने सहयोगी अपना दल एस को जौनपुर सीट से प्रत्याशी उतारने की हरी झंडी बृहस्पतिवार को दी। गौरतलब है कि जौनपुर में  सपा डॉक्टर जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी है। 1995 में आखिरी बार भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी। भाजपा के कई लोग टिकट की दावेदारी में लगे थे लेकिन यह सीट अपना दल (सोनेलाल) के खाते में चली गई।