बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 23.5 लाख लोगों का टीकाकरण

पटना बिहार
Spread the love

पटना, एक सितंबर (ए) बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में 23.5 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पूर्वी चम्पारण समेत कई जिलों में टीकाकरण महाभियान के तहत मंगलवार को एक-एक लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर 20 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इस रफ्तार से राज्य में छह माह में छह करोड़ टीकाकरण अभियान का लक्ष्य हासिल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक दो करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।