एक ऐसा हैंडपंप,जिससे पानी नहीं बल्कि निकल रही शराब,देख कर लोगों के उड़े होश

गुना मध्य प्रदेश
Spread the love

गुना,11अक्टूबर (ए)। मध्यप्रदेश के गुना से एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौकानें वाली है यहां एक हैंडपंप से पानी नहीं बल्कि शराब निकल रही है। यह खुलासा पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आया है। गुना के राघोगढ़ इलाके में पुलिस ने 1.5 लाख रुपए की अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद की है. साथ ही लगभग 5 लाख रुपए का लाहन और शराब बनाने वाले उपकरण भी नष्ट किए हैं. पांच थानों की पुलिस ने सकोन्या गांव में छापेमारी कर 1,430 लीटर जहरीली शराब और 11,000 लीटर लहान (शराब बनाने की सामग्री) बरामद की। बताया जा रहा है कि गांव में कंजर समुदाय के लोग जहरीली शराब बनाते हैं. इसे सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने 8 मामले दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने वाले सभी आरोपी भाग निकले। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को आरोपी बनाया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने आरोपियों की सर्चिंग के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. पुलिस ने उम्मेद पुत्र मोहर सिंह कंजर और बिरजू पुत्र विद्याराम कंजर के खिलाफ अलग-अलग दो केस दर्ज किए गए हैं. दोनों ही ग्राम साकोन्या के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि जिले के चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा और रायगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. पता चला था कि कंजर समुदाय के लोग कच्ची शराब बना रहे हैं. एसपी विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों गांवों में दबिश दी गई. पुलिस फोर्स ने चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी. इस मामले पर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया, “पुलिस ने जब सर्चिंग की, तो 2 गज जमीन के नीचे से शराब के बड़े बड़े ड्रम बरामद मिले. उनमें जहरीली शराब भरी थी.” एसपी ने आगे बताया, “इस ड्रमों से हैंडपंप के जरिए अवैध शराब निकाली गई. नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. फरार 6 आरोपियों मुकेश कंजर, दीपू कंजर, गोपाल कंजर, सैमपाल कंजर, देवेंद्र कंजर और राकेश कंजर निवासी ग्राम भानपुरा के विरुद्ध थाना चांचौडा में अलग-अलग 6 केस दर्ज किए गए हैं.”