अफगानिस्तान से कल भारत पहुंचे इतने लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,25 अगस्त (ए)।अफगानिस्तान से मंगलवार को भारत लाए गए 78 लोगों में से 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर इन सभी 78 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इन 16 लोगों में वे तीन अफगान सिख भी शामिल हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप लेकर पहुंचे थे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘धर्मेंद्र सिंह, कुलराज सिंह और हिम्मत सिंह तीनों जो अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप लाए थे, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ वायु सेना के एक विशेष विमान से सोमवार को इन लोगों को काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे ले जाया गया था। इसके बाद 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्रियों के साथ एयर इंडिया की एक उड़ान से मंगलवार सुबह दुशांबे से इन्हें नई दिल्ली लाया गया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि अफगानिस्तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों समेत कुल 626 लोगों को निकाला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनमें से 77 अफगान सिख थे। निकाले गए इन भारतीय नागरिकों की संख्या में भारतीय दूतावास में काम करने वाले लोग शामिल नही है।