स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पुलिस कमिश्नर पर ठोका 11 करोड़ मानहानि का दावा,सामने आई यह वज़ह

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 13 अगस्त (ए)। नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार पर मानहानि का दावा किया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को 11 करोड़ 50 लाख का मानहानि का नोटिस भी भेजा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर पर श्रीकांत त्यागी मामले में लग रहे आरोपों की बिना जांच के बदनाम करने का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमिश्नर ने बिना जांच के उनका नाम लिया है। इस वजह से वह अब उन पर मानहानि का दावा करेंगे। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर भाजपा का साजिश का एक हिस्सा भी करार दिया है।
श्रीकांत के साथ भाजपा नेताओं की फोटो को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर हमला बोला। मौर्य ने कहा, मैं श्रीकांत त्यागी को जानता हूं या नहीं, इससे पहले भाजपा बताए कि उनके नेताओं के साथ त्यागी की फोटो कैसे आई? मौर्य ने आगे कहा, कहा मुझे खुद आज ही विधानसभा का पास जारी किया गया, मैं किसी और को कैसे दे सकता हूं, वो भी 2022 का पास। उन्होंने कहा श्रीकांत के पास 2023 का पास था, तो इसका जवाब भाजपा दे। त्यागी के साथ नाम जुड़ने को लेकर मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को आड़े हाथ लिया। स्वामी प्रसाद ने कहा, श्रीकांत त्यागी ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर ने मेरा नाम उछाला है। मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है। भाजपा इस बात से घबराती है और इसी कारण से बार-बार मेरा नाम उछाला जा रहा है।