श्रीनगर में आतंकी हमला, तीन व्यक्तियों की मौत, तलाशी अभियान जारी

राष्ट्रीय
Spread the love


श्रीनगर , 05 अक्टूबर (ए)। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर आतंकियों ने मंगलवार शाम को हमला किया। इस हमले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज शाम श्रीनगर और बांदीपोरा में 3 आतंकी घटनाएं हुईं, जिसमें आतंकवादियों ने तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है। संबंधित क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई है और इन क्षेत्रों में तलाशी जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू पर गोलियां चलाईं। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। इससे पहले 17 सितंबर को आतंकियों ने पुलिस में बतौर फॉलोवर काम कर रहे बंटू शर्मा को नजदीक से गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। यह परिवार पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से कश्मीर में रह रहा है।