कैशियर ने विभाग को लगाया 2 करोड़ 20 लाख का चूना, CBI ने दर्ज की FIR

जबलपुर मध्य प्रदेश
Spread the love

जबलपुर,29 अप्रैल (ए)। मध्यप्रदेश के कटनी डाकघर में 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि डाकघर के प्रधान कैशियर ने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये की राशि का गबन किया है। मामले की शिकायत प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग ने 22 अप्रैल को सीबीआई को सौंपी। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए डाकघर के कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घोटाले का खुलासा: कटनी डाकघर में हुए इस घोटाले का खुलासा 17 दिसंबर 2021 को हुआ था. इसकी जांच प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग आरपीएस चौहान कर रहे थे. विभागीय जांच के बाद 22 अप्रैल को सीबीआई जबलपुर से इसकी शिकायत की गई। सीबीआई ने इस मामले में 26 अप्रैल को कटनी डाकघर में पदस्थ खजांची जावेद अख्तर के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और दस्तावेजों में हेराफेरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कैशियर निलंबित: आरोपी कैशियर जावेद अख्तर ने जिले के प्रधान डाकघऱ में 1 फरवरी 2020 को ड्यूटी जॉइन की थी. उन्होंने 17 दिसंबर 2021 तक लगभग 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार का अलग-अलग तरीके से गबन किया. कैशियर ने डाकघर से निकाली गई राशि को शेयर बाजार में लगा दिया था. इस मामले में कैशियर को निलंबित कर 5 महीने बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. जावेद कटनी प्रधान डाकघर से सभी शाखाओं में नकदी भेजने और प्राप्त करने का काम करता था. इसके अलावा उप डाकघरों को भी रुपये भेजने और प्राप्त करने का काम जावेद के पास था. डाकिया के साथ नगदी लेनदेन, डाक टिकट और स्टेशनरी के स्टॉक का रखरखाव करना यह भी जावेद के ही जिम्मे था. प्रवर अधीक्षक जबलपुर संभाग की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई ने कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।