रात को घर में घुसे चोरों ने एसडीएम को बनाया बंधक,पैसे नहीं मिलने पर घरेलू सामान लेकर हुए फरार,फिर-

छत्तीसगढ़ बलरामपुर
Spread the love

बलरामपुर,11 मार्च (ए)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले देर रात चोरों ने एसडीएम के घर धावा बोला और उन्हें बंधक बनाकर रुपए-पैसों की तलाश शुरू की। कुछ नहीं मिला तो चावल-दाल सहित करीबन 20 हजार रुपए का घरेलू सामान चोरी कर ले भागे। चोरी के सामानों की ठीक से जायजा भी नहीं ले पाया होगा कि पुलिस ने दो घंटे में चोर को धर दबोचा। बात कुसमी एसडीएम एके लकड़ा की हो रही है, बीती रात करीबन तीन-चार बजे चोर ने किचन की खिड़की में लगे रॉड को तोड़कर घर के अंदर घुसा। सो रहे एसडीएम को बंधकर बनाकर घर में रुपए-पैसों की पड़ताल शुरू की। कुछ नहीं मिला तो दाल-चावल सहित करीबन 20 हजार रुपए का घरेलू सामान लेकर भाग गया। इधर एसडीएम ने किसी तरह अपने ड्राइवर को फोन कर बुलाया, जिसने दरवाजा तोड़कर उन्हें निकाला। इस मामले में कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को रवाना किया था। 2 घंटे के अंदर चोर को भी पकड़ लिया गया है। चोर ने घर में रखे चावल-दाल, घरेलू सामान सहित लगभग 20 हजार की चोरी को अंजाम दिया था।