इस बिजनेसमैन ने अपनी स्कूटी के नंबर के लिए लगाई 15.44 लाख रुपए की बोली,फिर —

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़ , 17 अप्रैल (ए)। चंडीगढ़ में एक बिजनेसमैन ने ‘0001’ नंबर के लिए 15.44 लाख रुपए की बोली लगाई है। मजे की बात तो ये है कि उसने अपने स्कूटी के लिए यह नंबर लिया है। बिजनेसमैन ने चंडीगढ़ में पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) की ओर से हुई ई-नीलामी में यह बोली लगई है। 

एक विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले बृज मोहन ने CH01CJ 0001 के लिए सबसे अधिक बोली लगाई। मोहन ने कहा कि उन्हें यह नंबर इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे 15.44 लाख रुपए में खरीदा। ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बृज मोहन इस नंबर का उपयोग अपने एक्टिवा स्कूटी के लिए करेंगे। 
बृज मोहन ने हाल में 80000 रुपए में खरीदा है। बाद में वो इसे अपनी कार के लिए ट्रांसफर कराएंगे। मोहन इस साल की दिवाली में चार पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं। CH01CH सीरीज के ‘0001’ नंबर ने पिछली नीलामी में 24.40 लाख रुपए की बोली लगी थी। जो कि निलामी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी बोली थी। 
CH01AP सीरीज के 0001 नंबर के लिए 2012 में सबसे अधिक 26.05 लाख रुपए की बोली लगी थी। वहीं, CH01CJ सीरीज का 0002 के लिए 5.46 लाख रुपए की बोली लगी। एक अधिकारी ने बताया कि नई सीरीज CH01CJ के निलामी और पिछली सीरीज के बचे हुए नंबरों की नीलामी के दौरान कुल 378 रजिस्ट्रेशन नंबरों की नीलामी की गई।