अयोध्या,11 दिसंबर (
ए)।अयोध्या में बृहस्पतिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तेरह घायल हो गए। बताया जाता है कि थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास अयोध्या दर्शन के लिए आ रही बोलेरो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूराकलंदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।