यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित: कानपुर के प्रिंस पटेल बने टॉपर, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और किरन अव्वल

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज,18 जून (ए) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। इस साल हाई स्कूल का 88.18 फीसदी परिणाम रहा। लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। लड़कियों में मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर पहले नंबर पर रहीं । माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69, प्रतिशत है।

टॉपर की पूरी सूची-: 

  • कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
  • मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर 
  • कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर 
  • कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
  • प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
  • सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
  • मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर 
  • वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर 
  • रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर