उत्तर प्रदेश: द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: आठ अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च 2024 को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु),अलीगढ़ तथा मथुरा सीटों पर मतदान होगा।

द्वितीय चरण की आठ लोकसभा सीटों में सात सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण की इन आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जायेगी।

उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी निवार्चन क्षेत्रों के लिए मतगणना चार जून को होगी।