उत्तर प्रदेश के लिए कृत्रिम मेधा आयोग बनाया जाए : भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: नौ अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) के उपयोग को विनियमित करने, नियंत्रण और निगरानी करने के लिए एक पूर्णकालिक आयोग की स्थापना का अनुरोध करने के लिए उन्हें एक पत्र सौंपा।

सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि इससे राज्य के लोगों को लाभ होगा।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व अधिकारी सिंह ने अपने पत्र में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश राज्य को अपने मजबूत बुनियादी ढांचे और लगातार बढ़ती आबादी तथा निरक्षरता की उच्च दर के साथ एक ऐसे आयोग की सख्त जरूरत है जो राज्य में एआई के उपयोग को विनियमित और नियंत्रित करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और चीन में सरकारों से प्रेरणा लेते हुए, उत्तर प्रदेश राज्य को प्रमुख सचिव और विशेष सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करना चाहिए और देश में एआई को विनियमित करने के प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए।’’

सिंह ने कहा, वर्तमान में भारत में किसी अन्य राज्य ने एआई के उपयोग को विनियमित करने के लिए कोई दिशानिर्देश या नीतिगत उपाय लागू नहीं किया है।