कोरोना संक्रमण से बचाव नहीं है वैक्सीन’, सरकार ने कहा टीकाकरण के बावजूद मास्क पहनना जरूरी

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 26 अगस्त (ए)। केंद्र सरकार ने कहा है कि टीकाकरण के बावजूद मास्क लगाते रहना जरूरी है, क्योंकि वैक्सीन कोरोना से लड़ने में सहायता करता है, लेकिन यह संक्रमण से बचाव की गारंटी नहीं देता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं है और आने वाले कई त्योहारों की वजह से सितंबर और अक्टूबर के महीने महामारी प्रबंधन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हैं।
आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीन बीमारी को कम करने के लिए है, नाकि यह बीमारी से बचाव है, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का इस्तेमाल करते रहना बहुत अहम है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने बेहद अहम होंगे और त्योहारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। भूषण ने कहा, ”हम अभी भी अपने देश में COVID-19 के दूसरे उछाल के बीच में हैं। दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें सभी जरूरी सवाधानियां बरतनी है, खासकर इस अनुभव को ध्यान में रखकर कि हर त्योहार के बाद संक्रमण में तेजी आई है।” उन्होंने आगे कहा, ”आने वाले महीनों सितंबर और अक्टूबर हमारे लिए अहम होंगे, क्योंकि हम कुछ त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए हमें त्योहार कोविड-उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाना होगा।”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के 41 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर अब भी 10 फीसदी से अधिक है। केरल एकमात्र राज्य है जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, जबकि चार राज्यों में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या दस हजार से एक लाख तक है। पिछले हफ्ते कुल कोविड-19 मामलों में से 58.4 फीसदी केरल में सामने आए हैं।
सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान से लाए गए लोगों में भी कुछ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है।