कोरोना से बचने के लिये मास्क पहनने की कोशिश कर रहे बंदर का वीडियो वायरल, लोग बोले- इंसान अहमियत नहीं समझते

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 25 अगस्त (ए)। देश में फैली कोरोना महामारी के बीच उससे बचाव के लिये लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाती है फिर भी लोग नजरन्दाज करते है किन्तु हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में बंदर एक मास्क पहनने की कोशिश करता नजर आ रहा है। बता दें कि पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी से जूझ रही है और ऐसे में सभी लोगों से अपील पहले की जा चुकी है कि वो मास्क पहने और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे नियमों का पालन करें। इस बीच सोशल मीडिया पर बंदर के मास्क पहनने का वीडियो वायरल होने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 
22 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि एक बंदर सड़क किनारे बैठा हुआ है और उसके हाथ में काले रंग का एक मास्क है। कुछ देर तक मास्क को हाथ में लेकर देखने के बाद वो उसे पहनने की कोशिश करता है। बंदर इस मास्क से अपने पूरे चेहरे को ढक लेते हैं। और फिर आगे बढ़ता है। हालांकि, मास्क ठीक ढंग से नहीं लगा होने की वजह से मास्क नीचे गिर जाता है। इसपर यह बंदर दोबारा मास्क को उठाता है और फिर से उसे अपने चेहरे पर रख लेता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय वन विभाग के अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा कि ‘सभी मास्क पहनना चाहते हैं।’
Everybody wants to be masked pic.twitter.com/eSGoYY6HOW
हालांकि, यह वीडियो कहां का है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। लेकिन ट्विटर पर कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जरुर दी है। इस वीडियो को 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। डॉक्टर पारूल चंद्रा नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘यहां तक कि वो भी मास्क पहनने की जरुरत को समझते हैं, लेकिन अभी भी कुछ हैं जो नहीं समझते हैं।’ एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘गलत तरीके से मास्क को फेंकना ठीक नहीं। सावधान रहिए। एक ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि ‘यहां तक कि बंदर भी जानते हैं कि मास्क पहन कर सुरक्षित रहने में ही भलाई है। लेकिन कुछ इंसान नहीं समझते।’