विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 30 जुलाई (ए)। यूपी में विधान परिषदय सदस्य की खाली दो सीटों के लिए 11 अगस्त को मतदान होगा। इसको लेकर भाजपा ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने गोरखपुर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और महिला मोर्चा की नेता निर्मला पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बतादें कि अहमद हसन के निधन होने और ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद एमएलसी की दो सीटें खाली हुई थीं। अहमद हसन का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक और जयवीर सिंह का 5 मई 2024 तक था।
एमएलसी की खाली दो सीटों के लिए 25 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद से नामांकन प्रक्रिया जारी है।  मतदान 11 अगस्त को होगा और इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तिथि एक अगस्त है। इसकी जांच 2 अगस्त और नाम वापसी की अंतिम तिथि 4 अगस्त है। मतदान 11 अगस्त को प्रात: 9 से अपराहन 4 बजे तक होगा। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन की प्रक्रिया 16 अगस्त से पहले पूरी करा ली जाएगी।