यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,15 अप्रैल (ए)। यूपी में कोरोना संकट के बीच हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। यूपी के पहले दौर में 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

यूपी के पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज जिन 18 जिलों में वोट डाले जा रहे है। इनमें अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई एवं हाथरस जिले शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर और सपा के कद्दावर नेता आजम खान के रामपुर में भी वोटिंग हो रही है।