कक्षा 6 पास बीजेपी विधायक को जब चढ़ा डॉक्टर बनने का शौक,तो कोरोना वार्ड में पहुंच कर लगे इंजेक्शन लगाने,फिर–

राष्ट्रीय
Spread the love

सूरत,23 मई (ए)।आजकल के नेता प्रसिद्धि पाने के लिए क्या नहीं करते हैं। एक ऐसी ही बानगी गुजरात के सूरत में देखने को मिली जहां छठी पास बीजेपी विधायक अस्पताल का दौरा करने पहुंचे और अचानक डॉक्टर बन गए। कोरोना आइसोलेशन सेंटर पहुंचे विधायक ने डॉक्टर बनकर स्लाइन में इंजेक्शन डालकर कोविड मरीज को दे दिया। स्वास्थ्य व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले इस विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सूरत के सरथाणा इलाके के एक आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने बीजेपी विधायक वीडी झालावडिया पहुंचे थे। आइसोलेशन सेंटर में यूं तो कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा था लेकिन अचानक विधायक जी हाथ में सिरिंज लेकर खुद ही डॉक्टर बन गए। छठी कक्षा पास विधायक ने नर्स से दवा लेकर उसे सिरिंज में भरा और स्लाइन के जरिए दी जाने वाली दवा खुद ही देने लगे। बताया जा रहा है कि इसके पीछे विधायक का मकसद चर्चित होना और इस मौके को भुनाना था। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोगों के इस पर सवाल उठाए जाने के बाद विधायक झालावडिया विरोधियों पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के पीछ कांग्रेस की साजिश है। विधायक झालावडिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैं 40 दिनों से सरथाणा कम्युनिटी हॉल में लोगों की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मरीज को देने के लिए जो रेमेडीसीवीर इंजेक्शन मिक्स किया जाता है, सिर्फ वही इंजेक्शन मैंने अंदर डाला। किसी मरीज को इंजेक्शन नहीं. उन्होंने कहा इस दौरान वहां 10 से 15 की संख्या में डॉक्टर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा वराछा और कामरेज विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त रूप से सेवा का कार्य किया जा रहा है जिसका कांग्रेसी नेता विरोध कर रहे है। कांग्रेस के लोगों को कुछ करना नही हैं, सिर्फ शोबाजी और विवाद करना।