सुप्रीम कोर्ट में अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई बुधवार को

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 10 नवम्बर एएनएस। इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद अर्नब गोस्वामी की ओर से दायर अंतरिम जमानत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। अंतरिम जमानत की यह सुनवाई उच्चतम न्यायालय की अवकास पीठ करेगी। गौरतलब है कि एक इंटीरियर डिजायनर और उसकी मां को 2018 में कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी मंगलवार को याचिका दायर की।
बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को इस मामले में अर्नब गोस्वामी और दो अन्य को अंतरिम जमानत देने से इंकार करते हुए कहा था कि उन्हें राहत के लिए निचली अदालत जाना चाहिए। उच्च न्यायालय ने कहा था कि अगर आरोपी अपनी गैरकानूनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हैं और जमानत की अर्जी दायर करते हैं तो संबंधित निचली अदालत चार दिन में उस पर निर्णय करेगी।