सफाईकर्मी ने जब अफसर को जड़ा तमाचा,जानें क्या है मामला

पटना बिहार
Spread the love

पटना,30 अक्टूबर (ए)। बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में ईपीएफ और बकाये वेतन की मांग को लेकर काम ठप कर नप के सफाईकर्मी धरने पर बैठ गए। बताया जाता है कि सफाईकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से ईओ वार्ता कर रहे थे। बात बात में दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होने लगी। उसी बीच एक सफाईकर्मी ने ईओ पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद मामला बिगड़ते देख सफाई कर्मी धीरे-धीरे खिसक गए। इसको लेकर पूरे नप क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं है। बता दें कि सफाईकर्मी विगत कई महीनों से ईपीएफ और बकाये मानदेय के भुगतान को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्गापूजा से पूर्व भी सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। ईओ की पहल पर पूजा के दौरान ही दैनिक मजदूरी के प्रतिदिन भुगतान करने के आश्वासन पर मजदूरों ने काम प्रारंभ कर दिया था। पर विगत एक सप्ताह से दैनिक मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो रहा था। शुक्रवार को पुन: सफाईकर्मियों ने काम ठप करने का निर्णय ले लिया था। ईओ सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक सफाई कर्मी ने उनपर हाथ उठा दिया। मामले में रोसड़ा के एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच करायी जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।