बाढ़ से जब गंगा नदी में बहने लगा पूरा मकान, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 12 अगस्त (ए)। यूपी के
कई जिलाें में बारिश से बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। पूर्वी यूपी के मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया सहित कई शहरों में बाढ़ का पानी घराें तक पहुंच गया है। गंगा किनारे बसे कई गांवों में कच्चे मकान नदी में समा गए है। पक्के घर में भी एक मंजिल तक पानी भर गया है। हालत यह है कि लोगों को राहत शिविर में शरण लेनी पड़ रही है। इस बीच बाढ़ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंगा नदी में एक मकान बहता हुआ जा रहा है। शुरू में लोगों को लगा कि यह लकड़ी का मकान होगा, लेकिन जब चारों तरफ पत्थर दिखाई दिए तो लोगों को विश्वास हुआ कि यह तो किसी का पक्का घर है। 
“उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ से तबाही मची हुई है। गंगा के किनारे बसे गांवों के कई कच्चे घर नदी में समा गए हैं। गंगा नदी में एक मकान के बहने का वीडियो वायरल हो गया, हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है”। pic.twitter.com/pF6Lt4kCOn