बिहार के पुलिसकर्मी वीडियो में शव को नहर में फेंकते दिखे, पटना उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान राष्ट्रीय October 10, 2023October 10, 2023Asia News ServiceSpread the loveपटना, 10 अक्टूबर (ए) पटना उच्च न्यायालय ने उन खबरों पर स्वतं संज्ञान लिया है जिसमें उस वीडियो का जिक्र था जिसमें बिहार के तीन पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना पीड़ित के शव को नहर में फेंकते हुए नजर आए थे।.