बिहार के पुलिसकर्मी वीडियो में शव को नहर में फेंकते दिखे, पटना उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना, 10 अक्टूबर (ए) पटना उच्च न्यायालय ने उन खबरों पर स्वतं संज्ञान लिया है जिसमें उस वीडियो का जिक्र था जिसमें बिहार के तीन पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना पीड़ित के शव को नहर में फेंकते हुए नजर आए थे।.

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति राजीव रॉय की खंडपीठ ने राज्य पुलिस प्रमुख से “गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को रिकॉर्ड पर रखने” को कहा।.

अदालत ने कहा, “जिस तरह से पुलिस ने घटना में कार्रवाई की, उसे देखते हुए हम निश्चित हैं कि यह हमारे समाज पर एक दुखद प्रभाव है।”

सोमवार को दिए आदेश को मंगलवार को अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। आदेश के मुताबिक अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 31 अक्टूबर तय की।

अदालत ने कहा कि शवों का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया जाना चाहिए।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार को दो गृह रक्षक कर्मियों की संविदा समाप्त कर दी थी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था, जिनकी तस्वीरें दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के शव को नहर में फेंकते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुई थीं।