करीमनगर (तेलंगाना), आठ अगस्त (ए) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और एक निगम पार्षद के पति पोगुला लक्ष्मीराजम की जग्तिअल जिले के कोरुतला कस्बे में मंगलवार को दिन-दहाड़े दो हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
