आंध्र प्रदेश में रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो रेलगाड़ियों की टक्कर होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’

इससे पहले, पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं।