कुएं की खुदाई के लिए किए गए विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

नासिक, 19 अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुआं खोदने के दौरान चट्टानों को तोड़ने के लिए किए गए कम तीव्रता वाले विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे त्र्यंबकेश्वर तालुका के हिरडी गांव में हुआ।.चार मजदूरों ने कुआं खोदना शुरू किया लेकिन कुछ फुट बाद ही उन्हें चट्टानें मिल गईं। अधिकारी ने कहा कि मजदूरों ने और अधिक गहराई तक जाने के लिए कम तीव्रता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया।

इससे पहले कि मजदूर बाहर निकलते, विस्फोट हो गया और वे चट्टान के टुकड़ों की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि चौथे मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि विस्फोटकों के उपयोग की अनुमति ली गई थी या नहीं, इसे लेकर जांच की जाएगी।