खरगे ने मप्र में पटाखा कारखाने में आग लगने से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: छह फरवरी (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना में कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और जानमाल के नुकसान को लेकर उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की।

मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा कारखाने में धमाके के बाद लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य लोग घायल हो गए।खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बहुत ही पीड़ादायक है।100 से ज्यादा लोग घायल हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। आस-पास के घरों में आग लगने से जान-माल का नुकसान हुआ है, उसके लिए राज्य सरकार को उचित मुआवज़ा प्रदान करने की हम मांग करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध है कि वो घायलों के उपचार व मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएं।’’