जौनपुर में बदमाशों ने बारात में शिक्षक नेता को मारी गोली , हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,09 दिसम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव में मंगलवार रात आई बरात में से बदमाशों ने एक शिक्षक नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव निवासी एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मड़ियाहूं ब्लाक अध्यक्ष रायसाहब यादव मंगलवार को एक बारात में शामिल होने जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव गए थे। बारात सिरकोनी क्षेत्र के इजरी धौरहरा गांव निवासी अनिल यादव के घर से गई थी। बताया जा रहा है कि बारात में ही शामिल कुछ अराजक तत्वों से रायसाहब का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रात में करीब साढ़े आठ बजे रायसाहब यादव बारात से जब घर के लिए रवाना हुए तो जैसे ही वह करीब एक सौ मीटर आगे रास्ते पर गए थे तभी किसी ने उनपर गोली चला दी। गोली उनके कंधे के पास लगी और वह बाइक से जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल शिक्षक को लोगों की मदद से पीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष जलालपुर मौके पर पहुंच गए। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार का कहना है कि बारात में गोली चलने की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।