डीआरआई ने छापा मारकर पकड़ा तीन किलो सोना

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,01दिसम्बर एएनएस। यूपी राजस्व निदेशालय की खुफिया इकाई डीआरआई लखनऊ ने प्रयागराज में छापा मार कर दो लोगों के पास से तीन किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए। इसके बाद उनसे गहन पूछताछ की गई। उनसे मिली सूचना के बाद डीआरआई ने 243 किलो चांदी के बिस्कुट और 29 लाख कैश बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने प्रयागराज में जाल बिछाया।

टीम को प्रयागराज बस स्टैंड के पास सोने के तस्करों के आने की सूचना मिली। दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया तो उन लोगों ने अपने पास सोना होने से इनकार किया। तलाशी ली गई तो जूतों में सोने के बिस्कुट मिले। इसके बाद इन लोगों ने बताया कि इनको नागपुर से माल भेजा गया था। इसके तुरंत बाद नागपुर में बताए गए पतों पर छापा मारा गया। जहां से बड़े पैमाने पर चांदी और लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। डीआरआई सूत्रों के अनुसार अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस गिरोह के अन्य कुछ स्थानों से तार जुड़े हुए हैं। वहां भी धड़पकड़ के लिए टीमें भेजी गई हैं।