दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक मकान में लगी आग, 20 से अधिक लोगों को बचाया गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, नौ जून (ए) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक मकान में आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी।

दमकलकर्मियों ने आग में फंसे 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया। आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर बाटला हाउस के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

उन्होंने कहा, “आग पांच मंजिल वाले एक मकान में लगी थी। आग बिजली के मीटर बोर्ड से शुरू हुई थी और घर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। वहां फंसे 20 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।”