दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सफेद बाघ की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (ए) दिल्ली के चिड़ियाघर में अधिक उम्र से जुड़े मुद्दों के चलते 15 साल के एक सफेद बाघ की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि विजय नामक एक बाघ की बुधवार को मौत हो गयी, वह इसी चिड़ियाघर में पैदा हुआ था। उनके अनुसार उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी।

उनके अनुसार इस चिड़ियाघर में दो जोड़े सफेद बाघ और चार बंगाल टाइगर हैं , उन चार में एक नर और तीन मादा हैं।

अधिकारियों का कहना है कि आम तौर पर सफेद बाघ की जिंदगी 12-14 साल की होती है।

मार्च में समाचार एजेंसी ने खबर दी थी कि ढाई साल में इस चिड़ियाघर में सात शेर और बाघों की मौत हुई । उनमें से चार की मौत गुर्दे के खराब होने से हुई।