यूपी के इस जिले में रहस्यमय बीमारी का कहर, मौत से हड़कंप,जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love

बांदा,25 अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रहस्यमय बीमारी से 3 बच्चों की हुई मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, इस बीमारी से पीड़ित अभी भी 2 से 3 बच्चों का इलाज कानपुर में चल रहा है वो भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हड़कंप मचने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा है। उसी क्रम में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। डीएम ने पूरे गांव में सफाईकर्मी लगवाकर गंदगियों को हटवाया और दवा छिड़काव करने का निर्देश दिया है इसके साथ ही अधिकारियों ने गांव के हर घर मे जाकर बच्चों और परिवार से हालचाल जाना। अधिकारियों ने मेडिकल टीमों को सैंपल इकट्ठा करके इस गंभीर बीमारी की दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि 4 टीमें अभी भी गांव में मेडिकल मदद के लिए लगाई गई हैं। वहीं गांव के लोगों ने रहस्यमय बीमारी को लेकर बताया कि अचानक बच्चों को बुखार और सर्दी जुकाम की समस्या होने लगी। हमने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां भी ठीक नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि ये बीमारी अचानक मौसम को देखते हुए फैली है। वहीं मेडिकल एक्सपर्ट ने डिप्थीरिया यानी काली खांसी होने की आशंका जताई है। इस बीमारी ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा गया है, जांच में पता चलेगा कि यह कौन सी बीमारी है और कितनी घातक है। अधिकारियों ने कहा कि मेडिकल टीम गांव में लगाई गई हैं, साफ-सफाई कराई जा रही है। सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है, गांव में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।