पाकिस्तान में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्फोट में 35 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

पेशावर, 30 जुलाई (ए) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 अन्य घायल हो गए। पुलिस और आपात सेवा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

यह विस्फोट बाजौर कबायली जिले में शाम करीब चार बजे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।.पुलिस और आपात सेवा के सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 अन्य घायल हो गए।किसी भी समूह ने इस हमले की अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।