प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह दोनों चुनावी राज्यों में 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।.