प्रियंका ने उठाया सवाल-बिल किसान हितैषी हैं तो इसमें MSP का जिक्र क्‍यों नहीं

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 22 सितम्बर एएनएस। कृषि विधेयक को लेकर जारी घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान बिल पर फिर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ये बिल किसान हितैषी हैं तो इसमें समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) का जिक्र क्‍यों नहीं है। 
किसान बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र में राज्‍यसभा की कार्रवाई के बहिष्‍कार का निर्णय लिया है। विपक्षी दलों ने कहा है कि वे आठ निलंबित सांसदों का निलंबन वापस होने और कृषि बिल पर वोटिंग होने तक बहिष्‍कार जारी रखेंगे। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने भी बिल को लेकर फिर से सवाल उठाए हैं। अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्‍होंने लिखा-‘अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य MSP का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।’