बाहुबली अतीक अहमद का मकान जमींदोज,प्रशासन ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love


,प्रयागराज, 22 सितम्बर एएनएस। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मंगलवार को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी मकान को जेसीबी लगाकर गिरवा दिया गया। तकरीबन 5:30 घंटे में उनका किले जैसा मकीन जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान फोर्स की इतनी संख्या थी कि किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं की।  
प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि लगभग 4 बीघे में जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया था। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को दिन 11 बजे विकास प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीएसी, आरएएफ और फायर ब्रिगेड के साथ चकिया पहुंचे। अतीक के घर के चारों तरफ घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद पोकलैंड और सात जेसीबी के साथ पुलिस ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम और उसके तीन बेटे अपने वकील व मजदूरों के साथ घर से सामान बाहर कराने में लगे रहे। एक तरफ कमरे से सामान निकाला जा रहा था तो दूसरी ओर जेसीबी उस हिस्से को ध्वस्त कर रही थी। देखते ही देखते कुछ घंटों में अतीक के किले जैसे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभी जो भी अवैध निर्माण की जानकारी मिल रही है, उस पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।