बदनामी के डर से की थी महिला ने खुदकुशी, चार पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love

फिरोजाबाद जनपद में रविवार को एक महिला द्वारा की गयी खुदकुशी के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आ गया.इस मामले में मृतका के पिता की ओर से गांव के ही युवक और युवक के परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है.पिता का आरोप है कि उनकी बेटी से गांव के ही एक युवक ने दोस्ती कर कुछ आपत्तिजनक फोटो हासिल कर लिए थे जिनकी बजह से वह मृतका को ब्लैकमेल करता था.पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
आपको बता दें कि सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव भावली निवासी सुशील की पत्नी रेशू ने 25 दिसम्बर रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.मृतका का मायका इटावा जनपद के कोतवाली इलाके के मोहल्ला कटरा साहव खान में था.सोमवार को मृतका के पिता चंद्रप्रकाश ने गांव के ही रवि कुमार,रवि की मां के अलावा रामऔतार, राजेश के खिलाफ सिरसागंज कोतवाली में तहरीर दी.मृतका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी रेशू की गांव के रवि से दोस्ती थी.इसी बीच रेशू के आपत्तिजनक फोटो रवि के हाथ लग गए.इन फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर रवि रेशू को ब्लैकमेल करता था और उसकी बदनामी भी करता था जिससे तंग आकर रेशू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.मृतका के पिता चंद्रप्रकाश के मुताविक रेशू ने यह बात अपने पति को बतायी,पति ने रवि के परिजनों से भी शिकायत की लेकिन परिजनों द्वारा रवि का ही साथ दिया गया जिससे रेशू काफी आहत थी.इस संबंध में थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल औऱ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है