बांध का एक हिस्सा टूटा, दो अधिकारी निलंबित

कोरबा छत्तीसगढ़
Spread the love

कोरबा, 25 सितंबर (एएनएस )। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मिट्टी से बने बांध का एक हिस्सा टूट गया है। इस घटना के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिले के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

कोरिया जिले के कलेक्टर एस एन राठौर ने शुक्रवार को बताया कि जिले के बैकुंठपुर में स्थित खाड़ा जलाशय का एक हिस्सा बुधवार सुबह टूट गया।

राठौर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। राज्य शासन ने इस मामले में जलाशय के प्रभारी और एसडीओ एमएल सोनी तथा कार्यपालक अभियंता विनोद शंकर साहू को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए कहा गया है जिससे किसानों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति की राशि दी जा सके।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि कोरिया जिले में वर्ष 1978 में खाड़ा बांध का निर्माण किया गया था। बारिश के कारण मिट्टी से बने इस बांध का एक हिस्सा बुधवार की सुबह टूट गया। इससे तीन गांवों के किसानों का लगभग 50 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा है। बांध के टूटने से जनहानि नहीं हुई है।