बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 28 अक्टूबर एएनएस।बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है इस बीच मतदान के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई है। वहीं कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही है। इसकी वजह वोटर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उधर  कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण(IED) बरामद किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की है। उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मतदान के दौरान मंदिर पहुंचे।