महाराष्ट्र के मंत्री ने विधवाओं के लिए ‘गंगा भागीरथी’ शब्द के इस्तेमाल का प्रस्ताव रखा

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 13 अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विधवाओं को सम्मान देने के वास्ते उनके लिए ‘गंगा भागीरथी’ शब्द का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है।.

लोढा ने इस संबंध में बुधवार को अपने विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा था। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।.मंत्री के प्रस्ताव की कुछ सामाजिक और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने आलोचना की और कहा कि ऐसे ‘अनुचित फैसलों’ के बजाय महिलाओं के लिए समान अधिकार और सामाजिक सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए।

लोढ़ा ने पत्र में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए ‘दिव्यांग’ शब्द का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया था और इससे दिव्यांग लोगों के प्रति समाज का नजरिया काफी बदला है। इसी तरह विधवाओं के लिए भी ‘गंगा भागीरथी’ शब्द के इस्तेमाल के वास्ते एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए।’’

हालांकि, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी आलोचना की है।

मंत्री ने बाद में एक बयान में कहा, ‘यह मुद्दा केवल विचाराधीन है और इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जब तक इस संबंध में विभाग में समुचित चर्चा नहीं की जाती, तब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।’’