मुंबई में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 13 अक्टूबर (ए) मुंबई के पवई में पुलिस ने दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जो कथित तौर पर लोगों को मादक पदार्थों के सौदे और धनशोधन के मामलों से जोड़कर उनसे पैसे ऐंठते थे। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के परिसर से 25 लैपटॉप और छह मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वाले कनाडाई नागरिक बताते थे और लोगों को फोन करके दावा करते थे कि उनके नाम पर ऑर्डर किए गए आईफोन मादक पदार्थों के सौदों और धनशोधन से जुड़े हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी लोगों को बैंक खातों का विवरण देने के लिए धमकाते थे। फिर वे पैसे निकाल लेते थे। एमआईडीसी पुलिस थाने में प्राप्त एक विशेष शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच शुरू हुई।