यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सर्वाधिक 2308 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love


लखनऊ, 22 जुलाई (एएनएस)।यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक 2308 मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए मामलों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे। 2308 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 55 हजार को पार कर गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2308 नए मामलों के साथ राज्य में अबतक 55 हजार 588 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 33 हजार 500 लोग इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोन के 20 हजार 825 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1263 हो गई है।