यूपी सरकार के मंत्री अतुल गर्ग को भी हुआ कोरोना

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ-गाजियाबाद, 18 अगस्त एएनएस। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस की चपेट में अब स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी आ गये है वे संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतुल गर्ग को होम आइसोलेशन किया गया है। आज उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी।
अतुल गर्ग ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस वाले दिन सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ बीजेपी पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया था। इस दौरान उनके साथ भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के बाद अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए बनी आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया था। यहां उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से भी वार्ता की थी। उद्घाटन के दौरान सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, एमएमजी अस्पताल के प्रभारी सीएमएस के अलावा कई अन्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उनके काफी नजदीक थे। इसके इसके बाद अतुल गर्ग कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। अब स्वस्थ विभाग पिछले 4 में 5 दिनों में उनके जो भी सम्पर्क में आया है उसकी पहचान करके तबीयत की जानकारी ले रहा है। उनके साथ दिनभर रहने वालों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

इससे पहले योगी सरकार के कुल आठ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।