राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक बारिश अलवर के थानागाजी में 72 मिमी दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सीकर के श्रीमाधोपुर में 68 मिमी, जयपुर के विराटनगर में 65 मिमी, बूंदी के तलेड़ा में 47 मिमी, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 46 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर, बारां, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, राजसमंद, भरतपुर व भीलवाड़ा में भी कई जगह बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 24 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी जबकि 25-28 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं।

राजधानी जयपुर में सोमवार को भी बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली और कई इलाकों में बारिश हुई।