राजस्थान में ड्यूटी पर सरकारी कर्मचारी को यदि हुआ कोरोना तो मिलेगी 30 दिन की छुट्टी

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, 20 नवंबर (ए)। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए कोविड के दौर में अशोक गहलोत सरकार ने एक राहत दी है। जी हां, यदि ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित होता है तो उसे अधिकतम 30 दिन का अवकाश दिया जा सकेगा। 
इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। हैल्थ केयर वर्कर व कोरोना की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर कार्य करते हुए राज्य कर्मचारियों के संक्रमित होने पर उनकी चिकित्सकीय उपचार की अवधि अधिकतम 30 दिन हो सकेगी। संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर नियंत्रण अधिकारी विशेष अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।