शाह ने की पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और कहा कि उनकी सादगी और सहज व्यक्तित्व तथा देश के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। उनकी सादगी, सहज व्यक्तित्व व देश के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणीय है।’’

शाह ने पिछले दिनों पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की थी और देश की प्रगति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की थी।

इसी साल जुलाई महीने में कोविंद का कार्यकाल पूरा हुआ था, जबकि नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हुआ था।