सलमान रुश्दी पर हमला करने का आरोपी बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया है

राष्ट्रीय
Spread the love


उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले न्यू जर्सी निवासी 24 वर्षीय हदी मतार ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है। न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस के अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि मतार ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है। उसने साफ कहा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। उसे चौटाउक्वा काउंटी जेल में रखा गया है। मतार पर हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप लगाए गए हैं।
दरअसल, न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि आपराधिक जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को मतार को हत्या का प्रयास और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मतार को पुलिस कार्यालय ले जाने के बाद चौटाउक्वा काउंटी जेल भेजा गया है। इस बीच चौटाउक्वा काउंटी के कार्यकारी पॉल वेंडेल ने एक बयान में कहा कि वह सभी स्थानीय निवासियों की तरफ से रुश्दी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 
उन्होंने कहा कि चौटाउक्वा संस्थान इस हिंसक घटना से पूरी तरह हिल गया है। यह निराशाजनक है कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां हम दूसरों के अलग विचारों को नहीं सुन सकते हैं, खासकर संस्थान जैसी जगह, जहां दुनिया भर के विचारक अपने अनुभव साझा करने आते हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर हमला हुआ था।