सीएम का विरोध कर रहे 200 सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love


लुधियाना, 15 अगस्त (ए)। पंजाब के लुधियाना में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 सहायक प्रोफेसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आजादी के 75 साल पूरे होने पर ध्वजारोहण के लिए पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सोमवार को लुधियाना में विरोध हुआ। सीएम के विरोध के लिए बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट के सदस्य लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम की ओर मार्च कर रहे थे।
हालांकि सुबह से पुलिस सड़कों पर थी। विरोध मार्च के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सहायक प्रोफेसरों और लाइब्रेरियन फ्रंट के पुरुषों और महिलाओं सहित कम से कम 200 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को सराभा नगर पुलिस स्टेशन ले गई, जबकि उनमें से कुछ को पंजाबी भवन में गिरफ्तार कर लिया गया।