जौनपुर में बरनवाल ज्वेलर्स के शोरूम पर चला प्रशासन का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

….
जौनपुर,24 मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर नगर के जोगियापुर, कचहरी मार्ग स्थित बरनवाल ज्वेलर्स के शोरूम को गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रमोद बरनवाल के इस शोरूम पर हुई इस प्रकार की कार्रवाई से नगर के लोग सकते में हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि यह शोरूम नजूल भूमि पर बना था इसे ध्वस्त करने के संदर्भ में नोटिस जारी कर ध्वस्त करने की जानकारी दी गई थी। जिसे गुरुवार को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कराने की कार्यवाही की गई।बताया जाता है कि जौनपुर नगर के कचहरी मार्ग पर बरनवाल ज्वैलर्स का शो रूम है। इस प्रतिष्ठान के मालिक चेयरमैन के परिवार के विजय बरनवाल हैं। दरअसल, ये दुकान नजूल की भूमि पर बना हुआ है। 39/1 गाटा संख्या से इसका उल्लेख खतौनी के कागजात में है। लगभग 45 वर्गमीटर में ये निर्माण हुआ है।

गौरतलब है की 2016 में इस जमीन की रजिस्ट्री हुई थी और दिसंबर 2019 में ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन हो गया था। उसी समय से इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मामला चल रहा था । प्रतिष्ठान के मालिक का कहना है कि नजूल की भूमि के रजिस्टर में इसका उल्लेख नहीं है।