बिजली लाइनों से टकराया विमान, आसपास के इलाकों में छाया अंधेरा

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


गेथर्सबर्ग,28 नवम्बर (ए)। मैरीलैंड में रविवार शाम एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बिजली लाइनों में फंस गया, जिससे आसपास के काउंटी में बिजली गुल हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा कि व्हाइट प्लेन्स, एनवाई से रवाना हुआ सिंगल-इंजन विमान रविवार शाम करीब 5:40 बजे गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। FAA ने विमान की पहचान मूनी M20J के रूप में की है।

मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुख्य प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने शुरू में ट्वीट किया कि विमान में दो लोग सवार थे। बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि विमान में तीन लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ है।
वीडियो में एक छोटा सफेद विमान दिखाया गया है, जो एक पावर टावर के पास खड़ा है। विमान जमीन से लगभग 100 फीट (30 मीटर) ऊपर फंस गया था। इससे बचाव के प्रयास में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।